
ब्यूरो,दैनिक भास्कर हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत बागा करोग में समाजसेवी चौहान कृष्णा ने नशे के विरुद्ध खत्मे को लेकर एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत उन्होंने स्थानीय लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए पत्रक बांटे और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समाजसेवी चौहान कृष्णा ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके दुष्प्रभावों से बचाना है। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को खराब करता है,बल्कि यह उनके परिवार और समाज के लिए भी हानिकारक होता है।

समाजसेवी चौहान कृष्णा ने कहा कि जल्द ही इस तरह के आयोजन उपतहसील दाड़लाघाट और जिला परिषद वार्ड दाड़लाघाट के तहत आने वाली पंचायतों में भी शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों तक नशे के प्रति जागरूकता पहुंचाई जाए और उन्हें इसके दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। समाजसेवी चौहान कृष्णा ने लोगों से इस अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध लड़ाई में सभी का सहयोग आवश्यक है और हमें मिलकर इस समस्या का समाधान करना होगा।

समाजसेवी चौहान कृष्णा ने अपने घर और पंचायत बागा करोग से इस अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए पत्रक बांटे और उन्हें इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी चौहान कृष्णा ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को खराब करता है, बल्कि यह उनके परिवार और समाज के लिए भी हानिकारक होता है। उन्होंने कहा कि नशे के कारण व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्थिति खराब हो सकती है और यह उनके भविष्य को भी प्रभावित कर सकता है।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान बागा करोग सुरेंद्रा पंवर,पंचायत समिति सदस्य बनिता चौहान,उपप्रधान बागा श्यामलाल चौहान,उपप्रधान मांगल सीता राम ठाकुर,समाजसेवी चौहान कृष्णा,दी मांगल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलदेव राज चौहान,पूर्व उपप्रधान दाड़ला राजेश गुप्ता,प्रधान युवक मंडल बागा मस्तराम चौहान,हरिराम पंवर,नगीन ठाकुर,रतिराम ठाकुर,लालमन चौहान,आदर्श महिला मंडल की प्रधान सुखदेई चौहान,आनंद सिंह नेगी,संध्या नेगी,राजकुमार फौजी,अमरजीत,कुलदीप कुमार,रोहित ठाकुर,हरि कुमार ठाकुर,राजकुमार,माँ जालपा यूथ मंडल बागा के सदस्य विकास ठाकुर,हरीश चौहान,विकास चौहान,रमन,निशांत,विशाल,पुष्प,विवेक,मृदुल,आकाश चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।





