ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- सामुदायिक सैनिक भवन बातल(अर्की) में पूर्व सैनिक लीग द्वारा जैक राईफल रैजिमैंट का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पर ऑनरेरी कैप्टन प्रभुदयाल पाल मुख्यातिथि रहे जबकि ऑनरेरी कैप्टन राकेश कुमार तथा ऑनरेरी कैप्टन किशन सिंह कंवर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पूर्व सैनिक बलवंत सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम जैक राईफल रेजिमैंट के प्रति सम्मान हेतू आयोजित किया गया। ज्ञात रहे कि पूर्व सैनिक बलवंत सिंह ठाकुर तथा उनके छोटे भाई पूर्व सैनिक हेमंत कुमार जैक राईफल रेजिमैंट में रह कर देश की सेवा कर चुके हैं । बलवंत सिंह के पिता दौलत राम भी आर्टिलरी रेजिमैंट में रह कर देश की सेवा कर चुके हैं !

इस अवसर पर बलवंत सिंह ने जैक राइफल रेजिमेंट के सभी पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का आरोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया इसके पश्चात जैक राईफल रेजिमैंट के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। मुख्यातिथि ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए जैक राईफल रेजिमैंट के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों व उनके परिवार जनों के लिए लघु खेलों का आयोजन किया गया ! इसमें महिलाओं के लिए म्युजिकल चेयर,बच्चों के लिए थ्री लैग रेस तथा मटका फोड़ आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित की गईं ! म्युजिकल चेयर में कमलेश देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कांता देवी दूसरे स्थान पर रहीं ! लैग रेस में पुनीत व नितिन प्रथम तथा गौरव व धीरज दूसरे स्थान पर रहे ! मटका फोड़ प्रतियोगिता में पूर्व सैनिक मस्तराम विजेता रहे ! कार्यक्रम कें अंत में पूर्व सैनिक लीग अर्की के अध्यक्ष ऑनरेरी कैप्टन पदम देव ने इस सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सैनिक बलवंत सिंह को सम्मानित किया तथा जैक राईफल रेजिमैंट के सभी पूर्व सैनिकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।







