सीमेंट घोटाले में पुलिस की कार्रवाई: संजय कुमार पाबन्द

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,बागा थाने के तहत बीते साल 26 दिसंबर 2024 को दी मांगल लैंड लूजर एवं इफैक्टिड परिवहन सहकारी सभा समिति के सचिव हंसराज ने थाना बागा में शिकायत दर्ज करवाई कि गाड़ी नंबर एचपी-11सी-2625 इनकी उपरोक्त सभा के माध्यम से सोनू कुमार सुपुत्र रोशन लाल गांव पडयार के नाम से चलती है। गाड़ी ने बिलासपुर DLIP BUILDCON LTD. मल्याणा (GAWAR CONSTRUCTION LTD. और पवारी PATEL ENGENRING LTD के लिए सीमेंट लेकर गई थी,लेकिन उपरोक्त स्थानों पर इस सीमेंट का भुगतान नहीं किया गया। जिस पर पुलिस थाना बागा में मामला दर्ज किया गया था।

जांच के दौरान एक जनवरी 2025 को आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया,जिसने पूछताछ पर बताया कि इसने उपरोक्त सीमेंट में से कुछ सीमेंट बिलासपुर निवासी संजय कुमार को बेच दिया था। 48 वर्षीय संजय कुमार पुत्र शोभा राम निवासी गांव घमारड़ा जिला बिलासपुर को अधीन धारा 35(3) बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत पाबन्द किया गया है। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी संजय कुमार ने गाड़ी नंबर एचपी-11सी-2625 के चालक के साथ ज्ञान होते हुए भी एक अपराधिक षड़यन्त्र के तहत सीमेंट को गंतव्य तक न पहुंचाकर इसका गबन कर आधे-अधूरे दामों में खरीद लिया था। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है और अभियोग का अन्वेषण जारी है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page