ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हरिजन सेवक संघ हिमाचल प्रदेश और हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की के संयुक्त तत्वावधान में बीते कल डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन विश्वकर्मा मंदिर शालाघाट में हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें स्थानीय विधायक संजय अवस्थी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में हरीश कुमार और धनीराम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए हरिजन सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल ने समाज से जात-पात और भेदभाव को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कुछ संगठनों और राजनीतिक दलों पर समाज में नफरत और अशांति फैलाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि प्रदेश में शांति और भाईचारा बना रहे। अंतरजातीय विवाह के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की भी सराहना की गई, जिससे सामाजिक समरसता को बल मिलेगा।

विधायक संजय अवस्थी ने कार्यक्रम में उपस्थित माताओं, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं को संबोधित करते हुए सामाजिक समरसता, शिक्षा और समानता के मुद्दों पर विचार साझा किए। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख भी किया।

कार्यक्रम में हरिजन सेवक संघ और हरिजन कल्याण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया ने बाबा साहब के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। मंच संचालन हरिजन सेवक संघ शाखा जिला सोलन के अध्यक्ष
धर्मपाल गर्ग ने किया, जो बीच-बीच में बाबा साहब के संदेशों को उपस्थित जनसमूह तक पहुंचाते रहे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कार्यकारिणी के अध्यक्षों और महिला इकाई की अध्यक्षों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। संस्था के उपाध्यक्ष ललित मोहन कश्यप, मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार, सचिव प्रेमचंद धीमान, सूचना प्रभारी नरपत राम, लेखराम, खेमराज, बलदेव सिंह, ज्योतिंद्र सिंह, गोपाल, प्यारेलाल, रामप्यारी, मीरा देवी, खेमलता, बलिराम, हेमचंद, सीता देवी, दयाराम, नरेंद्र कुमार, प्रेमलता, नेकचंद, कांता देवी, डॉक्टर संतराम पंवर समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आए पदाधिकारियों को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।








