ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सेवानिवृत्त कल्याण संघ की अर्की यूनिट की बैठक यूनिट प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें यूनिट के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
जानकारी देते हुए हेमेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बैठक की शुरुआत में हाल ही में दिवंगत हुए विमल नेगी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग सरकार से की गई।

बैठक में सभी सदस्यों ने सरकार से मांग की कि नए वेतनमान के एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाए। इसके अतिरिक्त हेमेन्द्र गुप्ता ने बताया कि अर्की विद्युत मंडल के अंतर्गत आने वाले चारों सब-डिवीजन तथा स्वयं मंडल कार्यालय भी आज तक किराये के भवनों में संचालित हो रहे हैं। इस विषय को लेकर स्थानीय विधायक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था, साथ ही अधिशाषी अभियंता को भी ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने सरकार से पुनः मांग की कि इन सभी उपमंडलों को स्थायी भवन शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं।

बैठक में नए सदस्यों द्वारा सदस्यता ग्रहण करने पर उनका स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर रमेश शर्मा, सुशील गांधी, देवराज शर्मा, मालती पूरी, नगीन चंद, मेध राम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



–


