ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत साई के साई गांव स्थित पिपलेश्वर महादेव क्यार में शिव महापुराण यज्ञ का शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया। धार्मिक वातावरण में आरंभ हुए इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी देखने को मिली।

यह धार्मिक अनुष्ठान आगामी 11 दिनों तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें व्यास पीठ से आचार्य मदन दुर्वासा महाराज के श्रीमुख से प्रतिदिन शिव महापुराण कथा की अमृतवर्षा होगी। कथा श्रवण हेतु प्रतिदिन श्रद्धालु एकत्रित होंगे।
यज्ञ स्थल पर गूंजते भजन-कीर्तन और शिव महिमा के जयघोषों से वातावरण भक्तिमय हो गया है। आयोजन के सफल संचालन के लिए ग्रामवासियों ने एकजुट होकर सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ की हैं।
आयोजन समिति और सभी ग्रामीणों ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिव महापुराण की कथा श्रवण करें और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।





