ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत भूमति के शिवालय चौक घाटरू में स्थानीय युवती दीपिका शर्मा द्वारा ‘विधि मेडिकल स्टोर’ का शुभारंभ किया गया। इस मेडिकल स्टोर में उचित दामों पर सभी आवश्यक दवाइयां और मेडिकल उपकरण उपलब्ध रहेंगे, जिससे आसपास के ग्रामीणों को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

स्टोर के उद्घाटन अवसर पर समाजसेवी व युवा नेता विनय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने दीपिका शर्मा, उनके पति गौरव शर्मा, तथा परिवार के अन्य सदस्यों पदम शर्मा, पवन शर्मा और राज कुमार को इस नई शुरुआत के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

विनय शर्मा ने कहा कि यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने में सहायक होगी, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित करेगी। क्षेत्रवासियों ने भी इस नई सुविधा का स्वागत करते हुए कहा कि ‘विधि मेडिकल स्टोर’ उनके लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।







