
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में 4 अप्रैल 1905 को कांगड़ा में आए विनाशकारी भूकंप को याद करते हुए स्कूली बच्चों में जागरूकता जागरूकता हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे अलार्म बेल बजने के साथ ही सभी विद्यार्थी और अध्यापक सचेत हो गए और आपदा से स्वयं को बचाने के लिए अलग अलग दरवाजों से कतारों में खुले मैदान में एकत्रित हुए। कुछ छात्रों ने अपने आप को डेस्क के नीचे अपने सिर को ढक लिया।

आपदा से बचाव के लिए स्कूल में बनी टीमें एकदम सक्रिय हो गई और अपने कार्य में लग गई। बचाव दल ने सभी बच्चों को ढूंढ कर गिनती की। लापता बच्चों को ढूंढने के लिए सदस्य कक्षों तक गए और घायलों को खुले मैदान में एकत्रित किया। मेडिकल टीम फर्स्ट एड करने में जुट गई। जागरूकता टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों और अभिभावकों को सूचना दी। सभी कर्मचारियों व छात्रों की पूर्ण गिनती करने के बाद आपदा प्रबंधन समन्वयक प्रकाश चंद ने सभी बच्चों को इस मॉक ड्रिल के बारे जानकारी प्रदान की।

इस ड्रिल में प्रथम कक्षा से लेकर दसवीं तक सभी विद्यार्थियों के साथ सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने सभी से अपने घर में परिवार के साथ मॉक ड्रिल के बारे बात करने का आग्रह किया। सभी को सचेत रहना चाहिए।








