
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेरा के एक विद्यार्थी धैर्य ने नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों और माता-पिता को दिया है। धैर्य की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए,बल्कि उनके स्कूल और क्षेत्र के लिए भी गर्व की बात है।

अध्यापिका ज्योति महाजन ने बताया कि एनएमएमएस परीक्षा में चयनित होने पर छात्रों को प्रति वर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक शिक्षा जारी रखने में मदद करती है। सेरा विद्यालय के अध्यापको में सुनील कुमार,ज्योति महाजन,दिनेश और दीक्षा ने धैर्य को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। अध्यापकों ने कहा कि धैर्य की यह उपलब्धि उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि धैर्य की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत होगी।








