ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : – बीआरसी सभागार अर्की में प्री-प्राइमरी माताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें स्रोत व्यक्ति के रूप में भगत राम ठाकुर (सीएचटी मांझू) ने माताओं को शिशु वाटिका में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाने के गुर सिखाए।

उन्होंने कहा कि इस अवस्था में बच्चों को खेल-खेल में गहरी जानकारियां दी जा सकती हैं। बच्चों के मस्तिष्क विकास के लिए पांच प्रमुख कौशलों—शारीरिक, भाषा, बौद्धिक, सामाजिक-भावनात्मक एवं रचनात्मक—पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (बीईईओ) मेद राम, समग्र शिक्षा बीपीओ राज कुमार गौतम, खूब चंद, अमर, सुमन और योगिता भी उपस्थित रहे। उन्होंने विभागीय योजनाओं और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी साझा की।
यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रहा, जिसमें पहले दिन स्रोत व्यक्ति दीपक ने माताओं को खेल गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण के तरीके सिखाए।







