
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,हंस फाउंडेशन की मेडिकल मोबाइल यूनिट तीन द्वारा ग्राम पंचायत घनागुघाट में एक विशेष नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी उमा ठाकुर और उनकी मेडिकल टीम ने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भाग सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई। उनके अलावा हंस फाउंडेशन की ओर से जनरल ओपीडी के लिए डॉ विक्रांत वर्मा और डॉ श्वेता गुलेरिया भी उपस्थित रहे। इस शिविर में लगभग 250 लोगों की आंखों का निःशुल्क जांच कर 150 से 200 लोगों का रक्त परीक्षण भी किया गया। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए भी आवश्यक चिकित्सा जांच और दवाएं उपलब्ध कराई गईं।

इस दौरान ग्राम पंचायत घनागुघाट की टीम ने भी इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पंचायत प्रधान मधुबाला,उपप्रधान प्रवीण और उनकी पंचायत की टीम ने हंस फाउंडेशन की टीम का आभार जताया। इसके अलावा सभी आशा वर्कर्स ने भी इस शिविर में हंस फाउंडेशन टीम की मदद की। इस मौके पर हंस फाउंडेशन की टीम में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी उमा ठाकुर,महेंद्र सिंह,नेत्र विशेषज्ञ डॉ भाग सिंह,नेत्र तकनीशियन शोभिक महाजन,चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रांत और डॉ श्वेता गुलेरिया,फार्मासिस्ट उमा भारती,नेहा शर्मा,लैब तकनीशियन रमन कुमार,अर्चना रावत,पायलट हरीश कुमार और मगेंदर कुमार मौजूद रहे।







