ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग, सोलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साहिबा युवा मंडल कहडोग ने स्वास्थ्य और नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएचओ शहरोल कुमारी हेमलता ठाकुर ने नशे के बढ़ते खतरे पर गहरी चिंता व्यक्त की और चिट्टा, शराब, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज का विनाश करता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर हेमचंद वर्मा और संतोष ठाकुर ने भी अपने प्रेरणादायक भाषणों से नशे के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया।
युवा क्लब कहडोग के प्रधान दिनेश ठाकुर ने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है, जिससे बचाव के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और युवाओं से नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ने की अपील की।
इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ एकजुट होने और अपने गांव व समाज को नशामुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में युवा मंडल, महिला मंडल और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें शिवराम, हेतराम, सुरेंद्र और रूपलाल शामिल थे।




