ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- रामपुर के पीएम श्री राजकीय कन्या उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा कार्यक्रम के तहत 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा खंड रामपुर और सराहन की विभिन्न पाठशालाओं से आए 61 अध्यापकों ने भाग लिया।

कार्यशाला की शुरुआत 17 फरवरी 2025 को हुई, जिसमें प्रारंभिक शिक्षा खंड अधिकारी हेमलता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यशाला में बीर सिंह चौहान, उमेश शरोट, बबीता और हरीश ठाकुर ने रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभाई। उन्होंने अध्यापकों को शारीरिक, बौद्धिक, भाषा, सामाजिक-भावनात्मक, नैतिक एवं रचनात्मक विकास के पांच प्रमुख डोमेन की जानकारी दी।

इसके अलावा, ‘पहली शिक्षक माँ’ कार्यक्रम के तहत भेजे जाने वाले मैसेज और मासिक बैठकों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्री-प्राइमरी के बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने की पद्धति पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर बीआरसीसी कार्यालय से सुनीता और पंकज भी उपस्थित रहे। कार्यशाला का समापन 21 फरवरी 2025 को हुआ।



