ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में आज फरवरी के आखिरी शनिवार को बेग फ्री डे रखा गया। प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने बताया कि इसके लिए पूर्णतया योजना निर्माण किया गया था।


सुबह बच्चों को रोड सेफ्टी एवं डिजास्टर से संबंधित जानकारी प्रभारी चमन लाल प्रवक्ता वाणिज्य ने प्रदान कर सभी को जागरूक किया। उन्होने डिजिटल फ्रॉड की पहचान एवं उससे बचने के उपाय भी साझा किए। आजकल बढ़ते नशे के दुष्प्रभाव एवं उसकी प्रथम शुरुआत के संवेदनशील पहलुओं पर हुक्मचन्द गौतम प्रवक्ता इकोनोमिकस् ने चर्चा की। उन्होने बच्चों को विद्यालय में व्यतीत होने वाले समय में मानसिकता एवं योजना के विषय में भी बच्चों को चर्चा माध्यम से जागरूक किया। इसके पश्चात पेंटिग, क्रिएटिव मॉडल वर्क,पौधारोपण विधि एवं उसके क्रमिक विकासक्रम को प्रत्यक्षतया देखा। विभिन्न खेलों के माध्यम से बच्चों ने खेल खेल में पढ़ाई गतिविधियां भी की। इस अवसर पर सम्पूर्ण स्टाफ ने विभिन्न क्रियाकलापों का कुशल संयोजन किया।






