दाड़लाघाट:- हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग दाड़लाघाट भराड़ीघाट द्वारा कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों के शौर्य को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार इंद्र कुमार ने की।कार्यक्रम के प्रारंभ में वहां उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध में अपनी शहादत देने वाले वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।विभिन्न युद्ध में शहीद हुए वीरों की निम्मो देवी,दुर्गी देवी वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।लीग के प्रधान कैप्टन हीरालाल ने “आसमां पर घर बनाऊं मेरा मकसद नहीं,मेरे वतन की जमीन ही मेरी जन्नत है” शब्दों द्वारा देश के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति को उजागर किया। उन्होंने कारगिल युद्ध की विस्तृत शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए विक्रम बत्रा,सुधीर कुमार वालिया,कैप्टन अनमोल कालिया,कैप्टन सौरभ कालिया के शौर्य का वर्णन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल,पंचायत समिति कुनिहार की अध्यक्षा सोमा कौंडल,ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान बंसी राम भाटिया,पंचायत रौड़ी की प्रधान रीना शर्मा,पंचायत बरायली की प्रधान डॉ रीता शर्मा,उपप्रधान हेमराज, उपप्रधान जीतराम बिट्टू,रोशन लाल ठाकुर,कैप्टन जेके भारद्वाज,बीआर भाटिया,ललित गौतम ने अपने अपने वक्तव्यों द्वारा शहीदों को नमन किया।एसएचओ दाड़ला जीत सिंह ने भी अपने संबोधन द्वारा शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार इंद्र कुमार ने श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को युद्ध करने के लिए दिए उपदेश के शब्दों द्वारा सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की तथा कारगिल विजय दिवस पर सभी को बधाई दी।बृजलाल शर्मा द्वारा बीच-2 में शूरवीरों की शौर्य पूर्ण घटनाओं का वर्णन कर उपस्थित जन समूह में जोश भरा गया।कार्यक्रम के अंत में हिमाचल प्रदेश के सर्वप्रिय रहे नेता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की गई।