
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत धुन्दन के गोहर गांव में निजी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में पुलिस थाना दाड़लाघाट में क्रॉस एफआईआर पंजीकृत की गई है और जांच जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागेश कपिल ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिन के समय अपनी निजी पार्किंग में गाड़ी लगाने गया,तो वहां पहले से एक अज्ञात वाहन खड़ा था,जिससे उसे मजबूरन अपनी गाड़ी घर के पास खड़ी करनी पड़ी।

शाम को जब वह दोबारा पार्किंग में गाड़ी लगाने गया,तो उसी समय गांव का युवक राहुल अपनी गाड़ी पार्क कर रहा था। नागेश के मना करने पर राहुल ने गाली-गलौच की,मारपीट की और उसे व उसके परिवार को धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 15(2),329(3), 351(2),352,3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

वहीं राहुल कपिल ने भी नागेश कपिल के खिलाफ शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि जब वह गांव के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर रहा था,तो नागेश ने उसे रोक दिया और गाली-गलौच करने लगा। जब उसने विरोध किया, तो नागेश ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 126(2),115(2), 351(2),352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।








