ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट में किसान सभा की क्षेत्रीय इकाई की बैठक हुई,जिसमें अमरचंद गजपति ने अध्यक्षता की। बैठक में क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र की जनता का भारी उत्पीड़न हो रहा है और प्रशासन व अंबुजा सीमेंट कंपनी दोनों मिलकर क्षेत्र की जनता का उत्पीड़न करने में मशगुल है। उन्होंने बताया कि लैंड लूजर्स परिवारों को लैंड लूजर प्रमाण पत्र देने में आनाकानी की जा रही है।
इसके अलावा सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में किसानों की जमीनों की गिर दावरियां पिछले लगभग 20 वर्षों से नहीं हुई है,जिसका मकसद किसानों की भूमि की कीमत को कम करना है। उन्होंने बताया कि दाड़लाघाट में बीडीओ ऑफिस बंद करना और सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में डॉक्टरों की तैनाती न होना जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सदस्यों ने बताया कि सरडमरास,नवगांव व दाड़लाघाट में पानी के स्रोत सूख रहे हैं,जिसका कारण है कि अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री ने बोरवेल लगाकर सारा पानी सुखा दिया है। इससे क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी व सिंचाई के पानी का अभाव और भारी संकट खड़ा हो गया है।
इसके अलावा सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में प्रदूषण की बढ़ती दिक्कत प्रमुख मुद्दा है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टर के किराए पिछले 4 वर्षों से नहीं बढ़े हैं और ट्रांसपोर्टर के गाड़ियां चार-चार महीने से बिना कार्य के खड़ी हैं। बैठक में सदस्यों ने एक मत होकर प्रशासन और सीमेंट कंपनी के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने की रणनीति तैयार की। उन्होंने 7 मार्च को दाडला में एक अधिवेशन आयोजित करने और प्रशासन व सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन खड़ा करने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में जिला परिषद के पूर्व सदस्य रामकृष्ण शर्मा,रूपचंद ठाकुर,अमर सिंह गजपति,जयदेव ठाकुर,राकेश ठाकुर,भीमचंद,मनोज ठाकुर,जगत राम शर्मा,नरेश शर्मा इत्यादि ने भाग लिया।