ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजीव गौतम रहे।जबकि विशेष अतिथि के तौर पर कुनिहार बीडीसी की अध्यक्षा सोमा कौंडल ने शिरकत की।कार्यक्रम में मुख्यातिथि व विशेष अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया।कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल व क्षमा के नेतृत्व में विद्यालय के 21 छात्र तथा 35 छात्राएं कुल 56 स्वयंसेवी इस शिविर में भाग ले रहें हैं।कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा सभी बच्चों को 7 दिनों तक होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया,उन्होंने कहा कि प्रतिदिन स्वयंसेवी प्रातः 5:00 बजे उठकर सांय 10:00 बजे तक अनेक दैनिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे।इस बार स्वच्छता प्रदान करने के लिए नौणी गांव व दाड़लाघाट शिव मंदिर डिपू के समीप तक गोद लिया गया है।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी इस गांव की नालियां,बावड़ियां एवं विभिन्न क्षेत्रों की सफाई करेंगे।एनएसएस स्वयंसेवियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी।उप प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संपूर्ण इतिहास से अवगत करवाया।मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को इन 7 दिनों में निष्ठा पूर्वक राष्ट्रीय सेवा भावना से हर कार्य करने की नसीहत दी।प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने एनएसएस का पूरा अर्थ समझाते हुए बच्चों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजीव गौतम,कुनिहार बीडीसी की अध्यक्षा सोमा कौंडल,प्रधान दाड़लाघाट बंसी राम भाटिया,पूर्व उपप्रधान दाड़लाघाट राजेश गुप्ता,पंचायत सदस्य मस्त राम,उप प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा,अमित,बलदेव,डीपीई भोपाल,सोहन लाल,लता,कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल,क्षमा,लता,निशांत गुप्ता,हिमांशु,वंदना,प्रियंका सहित अन्य मौजूद रहे।