
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट सब तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में राजस्व विभाग द्वारा भूमि पंजीकरण केवाईसी की जा रही है, लेकिन इस प्रक्रिया में कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या यह है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों के पास आई सूची में कई लोगों के नाम दर्ज नहीं हैं। ग्रामीण लोगों ने बताया कि उनके पास जमाबंदी और अन्य रिकार्ड मौजूद हैं,लेकिन पटवारी के पास आई लिस्ट में उनके नाम नहीं हैं। उन्होंने उप तहसील दाड़लाघाट के कार्यालय में भी इस समस्या के बारे में बात की,लेकिन वहां बताया गया कि यह समस्या पूरे प्रदेश में आ रही है और जल्दी ही इसका समाधान करने की कोशिश की जा रही है।

ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान कृष्ण सिंह पंवर,बालक राम,राजेंद्र सिंह,चंपा देवी,निर्मला देवी,मस्तराम,कृपाराम और अन्य ग्रामीणों ने इस समस्या के बारे में बताया और हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस समस्या से उन्हें निजात दिलाई जाए ताकि उन्हें केवाईसी करवाने के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।







