ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान सोमवार से शुरू हो गया।इस दौरान सुबह से ही स्कूली बच्चे उत्साहित होकर विद्यालय में वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे।जबकि प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करके टीकाकरण किया गया।इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में भी 15 से 18 वर्ष तक के आयु के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गयी।वेक्सीन टीकाकरण के बाद निशांत गुप्ता,हिमांशु,विशाल,चेतन,अंकुश,यश,प्रशांत,खुशबू,अंशिता,मनीषा,प्रेरणा,सुनिधि,वंदना,अंजलि सहित अन्य बच्चों ने कहा कि उन्हें वैक्सीन लेने के बाद किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है।वे सरकार का धन्यवाद करना चाहते हैं कि उन्होंने बच्चों को वैक्सीन देने के लिए इस तरह का अभियान चलाया है।बच्चों का कहना था कि वैक्सीन बहुत जरूरी है और सभी इसका टीका जरूर लें।स्वास्थ्य विभाग से डॉ उदित शुक्ला ने कहा कि इस अभियान के पहले दिन सोमवार को आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया।जिसमें लगभग 200 के करीब बच्चों को पहली डोज लगाई गई।उन्होंने समस्त क्षेत्र के युवाओं से इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेकर वैक्सीन लगाने की अपील की है।इस मौके पर प्रधानाचार्य राजीव गौतम,महेंद्र कौंडल,विजय चंदेल,माया देवी,मोनिका,जयपाल,बलदेव,खेम चंद,धनी देवी,दमयंती शुक्ला,किरण गौतम,अनिता गौतम सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।