ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट विश्व हिंदू परिषद द्वारा हिमाचल प्रांत का धर्म रक्षा अभिनंदन समारोह 4 जनवरी 2022 को शिव मंदिर दाड़लाघाट में आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम में कार सेवक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।प्रांत अर्चक पुरोहित प्रमुख डॉ.नर्वदेश गौतम ने बताया कि समारोह में अयोध्या में कारसेवा करने वाले और जेल जाने वालों का सम्मानित किया जाना है।प्रांत अर्चक पुरोहित प्रमुख डॉ.नर्वदेश गौतम ने बताया कि यह समारोह शिव मंदिर दाड़लाघाट बस स्टैंड के समीप प्रातः 11 बजे मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ताओं,रामभक्त सहित अन्य लोगों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे।