ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुनिहार में जिला सोलन के सत्र 01 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2024 तक सेवानिवृत्त हुए शारीरिक शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन जिला सोलन प्रवक्ता शारीरिक शिक्षक संघ और डीपीई शारीरिक शिक्षक संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

सेवानिवृत्त शिक्षकों में मनजीत कौर, सुखदेव सिंह राणा, शेर सिंह, केवल राम और मुनीलाल ठाकुर ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। जिला सोलन शारीरिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों मोहिंद्र राठौर, जसपाल राणा, चंदन ठाकुर, किशोर शर्मा, धनीराम, राज कुमार पाल, रेणु बाला, सुभाष चंद और धर्मपाल ने विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह, शाल, टोपी और मफलर देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने सेवा अनुभव साझा किए और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होते रहने चाहिए। कार्यक्रम में रत्न ठाकुर, जोगिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, भागीरथ, संगत सिंह, लछमन दास, सुशील ठाकुर, अनिल कुमार, विनीत कुमार, विकास सकलानी और निरंजन ठाकुर सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन राज कुमार पाल ने किया।


