ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,नशे के विरुद्ध स्थानीय लोगों की एक बैठक पंचायत सभागार दाड़लाघाट में हुई। जिसमें स्थानीय लोगों ने नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए अपने विचार सांझा किए। बैठक में पंचायत दाड़लाघाट,बरायली और रोडी के स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। इस बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया,जिसमें तय किया गया कि गांव नौणी,बागा,धोबटन और मझेड के ग्रामवासी नशे के आदी परिवारों से कोई भी नाता-रिश्ता नहीं रखेंगे।
इसके अलावा यह भी तय किया गया कि ग्रामवासी किसी भी शादी या अन्य समारोह में शिरकत नहीं करेंगे,जहां नशे के आदी व्यक्ति शामिल हों। साथ ही जो लोग नशा चिट्ठा में संलिप्त पाए जाएंगे, उनका भी सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। पहले बैठक पंचायत सभागार में आयोजित हुई, जहां यह फैसला लिया गया। इसके पश्चात पंचायत घर से एक प्रतिनिधिमंडल डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा से दाड़ला थाने में मिला,जहां इस बारे में चर्चा की गई।
डीएसपी दाड़ला के साथ बैठक में नशे के विरुद्ध लड़ने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने स्थानीय लोगों को नशे के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में पंचायत दाड़ला,रोडी और बरायली के ग्रामीणों ने नशे के विरुद्ध लड़ने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वे नशे के विरुद्ध लड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और समाज में नशे के प्रभाव को कम करने के लिए काम करेंगे। बैठक से पहले पंचायत सभागार में स्थानीय लोगों ने एक नशा निवारण समिति का गठन भी किया। इस मौके पर पंचायत रोडी, दाड़लाघाट ओर बरायली के ग्रामीण सहित टैक्सी,मालवाहक व युवा क्लब के सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।