ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में पंचायत उपप्रधान घनागुघाट प्रवीण कुमार और कपिल कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में कौशल प्राप्त करना अनिवार्य है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने की सलाह दी ताकि वे भी कुशल भारत और कौशल भारत जैसी मुहिम का हिस्सा बन सकें। इस कार्यक्रम में कुल 80 प्रशिक्षणार्थियों को बैग प्रदान किए गए। कार्यक्रम में नन्द लाल वर्मा और दलीप शर्मा द्वारा संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही नन्द लाल वर्मा ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारी सहायता करेगा। कार्यक्रम में मोनिका चंदेल,सुनील धीमान,धनीराम ठाकुर,मोहित शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।