ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन नम्होल एवं दाड़लाघाट यूनिट की मासिक बैठक सलाहकार ओम प्रकाश भट्टी की अध्यक्षता में हुई।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक के साथ पैंशन दिवस का आयोजन भी किया गया।सर्वप्रथम बैठक में सेवानिवृत्त स्वर्गीय भगतराम चंदेल के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया तथा उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई।प्रेम केशव ने बताया कि इस पैंशन दिवस के दिन वरिष्ठ नागरिकों को टोपी व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।उसके साथ ही 5,10 व 15 प्रतिशत भत्ते जिसमें 65,70 व 75 वर्ष पूरा करने के उपरांत भते को बेसिक पेंशन में सम्मलित करने बारे प्रदेश सरकार के चार वर्ष वायदे को भी दोहराया गया।वहीं पंजाब तर्ज पर पे स्केल का भी जिक्र किया गया।बिलासपुर डिवीजन के एक्सियन से भी आग्रह किया गया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जीआईएस का भुगतान तथा 2012 में लागू पे ग्रेड बोर्ड के आदेशानुसार नहीं दिया जा रहा है,जो सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है।बैठक में फैसला लिया गया कि अगले वर्ष मार्च माह को यूनिट के चुनाव करवाए जाएंगे।यूनिट के महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि भारतीय संस्कृति में बड़ों का सम्मान करना पवित्र और धार्मिक कृत्य माना गया है,सभी वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह रहेगा कि महिलाओं और गरीब परिवार के लोगों का सम्मान करें।इस मौके पर निक्का राम,कमल ठाकुर,नंदलाल शर्मा,फुल्लू राम,जगन्नाथ शर्मा,चेतराम,सत्य शर्मा,रतनलाल,लछु राम,लेखराम,सुखराम,संत राम,राम लाल,विजय ठाकुर,सुंदर लाल,बालकराम,ओमप्रकाश भट्टी,सुखराम नड्डा,प्रेम केशव सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।