ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज,:- पीएम श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की की छात्राओं ने रा.वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निरमंड, जिला कुल्लू में आयोजित राज्य स्तरीय U-19 सांस्कृतिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

संस्कृत गीतिका में निहारिका, रोहिणी और निष्ठा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया। श्लोकोच्चारण में निहारिका और रोहिणी ने शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, समूहगान और वाद्यवृंद (ऑर्केस्ट्रा) में छात्राओं ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त, शास्त्रीय संगीत गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और संगीत प्रवक्ता दयानंद शर्मा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके कुशल प्रशिक्षण और छात्राओं की मेहनत से यह सफलता संभव हो पाई।
विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।





