ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिक्षा खंड धर्मपुर, जिला सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शारडाघाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस भव्य समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मंजीत सिंह ने की, जबकि बीडीसी वाइस चेयरमैन हेमा तंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन और विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना से हुआ। मंच संचालन टीजीटी आर्ट्स ज्ञान दास ने किया, जिन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंजीत सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें हिमाचली लोकनाटी मुख्य आकर्षण रही।
मुख्य अतिथि हेमा तंवर ने अपने संबोधन में बच्चों को नशे से दूर रहने और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कांता देवी, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।