ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- शहीद विजयंत थापर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय अर्की में चल रहे दो दिवसीय बाल मेले का आज समापन हो गया ! इस अवसर पर जिलाधीश सोलन मनमोहन शर्मा मुख्यातिथि के रूप मंे उपस्थित रहे !
उनके पधारने पर आयोजकों द्धारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया ! मुख्यातिथि ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज 14 नवंबर का दिन है जिसे हमारे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है ! उन्होने समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत मनाए जाने वाले इन मेलों के लिए विभाग की सराहना की ! उन्होने कहा कि इन मेलोें से स्कूली बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने की भावना पेैदा होती है !
जिलाधीश ने कहा कि इन मेलों के माध्यम से स्कूली बच्चों को एक दूसरे को भावनात्वक रूप से जानने का अवसर प्राप्त होता है ! उन्होने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की गिरावट एक चिंता का विषय है ! उन्होने कहा कि जिस प्रकार की सामाजिक शिक्षा विद्यार्थियों को दी जानी चाहिए वो शायद हमारे सरकारी स्कूल देने में असमर्थ रहे हैं ! उन्होने इस विषय पर चिंता करते हुए कहा कि आज सरकार जो प्रति छात्र शिक्षा पर व्यय कर रही है वो निजि स्कूलों से अधिक है परंतु फिर भी सरकारी स्कूलांे के बेहतर परिणाम नहीं आ रहे हैं जोकि चिंता का विषय है तथा इस पर विचार करने की आवश्यकता है ! इससे पूर्व जिला सोलन के उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यातिथि ने इससे पूर्व निदेशक शिक्षा विभाग के पद को सुशोभित किया है तथा उनके समय में शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिला ! मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्य विमला वर्मा ने मुख्यातिथि को बाल मेले की जानकारी देते हुए कहा कि इस मेले में जिला सोलन के नौ शिक्षा खंडों के लगभग 360 छात्रों ने भाग लिया ! उन्होने बताया कि इस मेले में एकल नृत्य,समूह गान,सामूहिक नृत्य,विज्ञान व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,म्युजिकल चेयर,स्पून रेस तथा फेस पेंटिइस अवसर पर शिक्षा विभाग द्धारा बच्चों के लिए झूलों तथा खान पान के स्टालों का प्रबंध किया गया !
मेले के समापन अवसर पर बच्चों द्धारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ! प्राइमरी लेवल में फैंसी ड्रेस शो में कशिश अर्की ब्लॉक प्रथम, माही चंदेल दाडलाघाट ब्लॉक द्वितीय, रितिका धर्मपुर ब्लॉक तृतीय, ड्राइंग और पेंटिंग कंपीटिशन में अमित कुमार अर्की ब्लॉक प्रथम, भुवनेश्वर कंडाघाट ब्लॉक द्वितीय, कंचन धर्मपुर ब्लॉक तृतीय, एकल गान में शौर्य रामशहर ब्लॉक प्रथम, मोनिका धुन्दन ब्लॉक द्वितीय, हिमानी अर्की ब्लॉक तृतीय, एकल नृत्य में निहारिका धुन्दन ब्लॉक प्रथम, दीपाली धर्मपुर ब्लॉक द्वितीय नक्श नालागढ़ ब्लॉक तृतीय, समूह गान में कंडाघाट ब्लॉक प्रथम, धुन्दन ब्लाक द्वितीय, रामशहर ब्लॉक तृतीय स्थान पर रहे ।
समूह नृत्य में धुन्दन ब्लॉक प्रथम, अर्की ब्लॉक द्वितीय व कंडाघाट ब्लॉक तृतीय स्थान, क्विज कंपीटीशन में निहारिका व मुदित अर्की ब्लॉक प्रथम, प्रांजल व यामिनी धुन्दन ब्लॉक द्वितीय, चंद्रवंशम व अक्षत कंडाघाट ब्लॉक तृतीय स्थान रहे । फन गेम म्यूजिकल चेयर में वयोम कुठाड ब्लाक प्रथम,ध्रुव धुन्दन ब्लॉक द्वितीय, फन गेम चम्मच दौड़ में हितेन अर्की ब्लॉक प्रथम, हेमंत अर्की ब्लॉक द्वितीय, मनजोत कुठाड ब्लॉक तृतीय स्थान पर रहे । फन गेम सीक् रेस में आयुष नालागढ़ ब्लॉक प्रथम, अभिषेक सोलन ब्लॉक द्वितीय व वर्षा नालागढ़ ब्लॉक तृतीय स्थान पर रहे ।
अपर प्राइमरी वर्ग में साइंस प्रोजेक्ट में रितिका व भावना प्रथम कुठाड ब्लॉक प्रथम, दिव्यांश गुप्ता अर्की ब्लॉक द्वितीय, हेमंत कंडाघाट ब्लॉक तृतीय स्थान, एकलगान में जतिन प्रथम, नम्रता द्वितीय, हरशुल तृतीय, एकल नृत्य में रंजना शर्मा प्रथम, मुक्ता द्वितीय, महक तृतीय, समूह गान में ब्लॉक अर्की प्रथम, ब्लॉक धुन्दन द्वितीय, ब्लॉक रामशहर तृतीय, समूह नृत्य में ब्लॉक अर्की प्रथम, ब्लॉक धुन्दन द्वितीय, ब्लॉक कुठाड तृतीय, क्विज में नमन व सौरव प्रथम, समृद्धि व नख कुमार द्वितीय, भूमिका व करण तृतीय, फन गेम म्यूजिकल चेयर में दिया प्रथम, अनुराधा द्वितीय, फन गेम जलेबी रेस में अभिषेक धुन्दन ब्लॉक प्रथम, भव्या अर्की ब्लॉक द्वितीय, तानिया पट्टा महलोग ब्लॉक तृतीय, फन गेम फेस पेंटिंग में प्रीति कुमारी धर्मपुर ब्लॉक प्रथम, शुभम अर्की ब्लॉक द्वितीय, उर्वशी कुठाड ब्लॉक तृतीय, एल्वोकशन कंपटीशन में कशिश अर्की ब्लॉक प्रथम, रिद्धिमा कंडाघाट ब्लॉक द्वितीय व अनुराधा कुठाड ब्लॉक तृतीय स्थान पर रहे । समारोह के अंत मे मुख्यतिथि द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया