ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में हिन्दी विभाग की साहित्यिक सभा आत्माभिव्यक्ति के बैनर तले विद्यार्थियों को डॉ रविंदर नाथ टैगोर की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। यह डॉक्यूमेंट्री तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को दिखाई गई,जिनके पाठ्यक्रम में डॉ रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित विश्वप्रसिद्ध कृति गीतांजलि पढ़ाई जा रही है। विभागाध्यक्ष सहायक आचार्य रचना तनवर ने बताया कि हिंदी साहित्यिक सभा विद्यार्थियों के लिए इस तरह के साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करवाता रहता है।
यह डॉक्यूमेंट्री संसद टीवी के यू ट्यूब चैनल पर दो भागों में विभक्त है। डॉक्यूमेंट्री का रिव्यू देते हुए निशांत,आंचल,दामिनी,आरती, नकुल,याचना,श्वेता,भावना,ममता व अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री को देखने के पश्चात डॉ रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन से जुड़े गहन पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिली।
विद्यार्थियों ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री उनके लिए बहुत उपयोगी थी और इससे उन्हें गीतांजलि की गहराई से समझने में मदद मिली।