ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट पुलिस थाना बागा के अंर्तगत शटरिंग की लोहे की प्लेटें गुम होने का मामला दर्ज हुआ है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र पाल शर्मा पुत्र कृष्ण दास,गांव बरड़, डा.सुनाहणी,तह.घुमारवीं,जिला बिलासपुर ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह लोक निर्माण विभाग में बतौर ठेकेदार काम करता है।उसने कंधर-समत्याड़ी सड़क पर पुल निर्माण का ठेका ले रखा है।28 नवंबर 2021 को वह दिन में स्वयं काम की देखरेख करने गया था,सामान की देखरेख व काम पर लगे व्यक्ति छांगुराम व राजकुमार ने सुबह उसे फोन करके बताया कि काम की साईट पर जो शटरिंग के लिए लोहे की 156 प्लेटे रखी थी,उनमें से करीब 97 प्लेटस गायब हो गयी तथा वहां पर केवल 59 प्लेटे ही बची हैं।इन प्लेटस को रात को कोई चोरी करके गाड़ी में भरकर ले गया है।छांगुराम व राजकुमार ने नजदीक के लोगों से भी पूछताछ की परन्तु चोरों का कोई सुराग न मिला जिस कारण इसे लाखों रुपये का नुक्सान हो गया है।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 379 के अंर्तगत मामला दर्ज किया है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।