ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला सरयांज में आयोजित बाल मेले में राजकीय प्राथमिक पाठशाला लड़ोग के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पुरस्कार अपने नाम किए। इस मेले में सरयांज केंद्र के अंतर्गत आने वाली लड़ोग, सरहेच, गरुड़नाग, पम्बड, धारठ और सरयांज की पाठशालाओं के छात्रों ने भाग लिया।
पाठशाला लड़ोग के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। पेंटिंग, स्पून रेस, बोरी रेस, क्विज, सामूहिक नृत्य और एकल नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पेंटिंग प्रतियोगिता में रूबल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि स्पून रेस में तुषारीका ने प्रथम और कुशाल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बोरी रेस में अमृता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं क्विज प्रतियोगिता में रूबल और अमृता की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य में पाठशाला ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि एकल नृत्य में तुषारीका और शौर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि राकेश सोनी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम में बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्होंने शिक्षकों और आयोजकों को भी बधाई दी।
विद्यालय लौटने पर लड़ोग के छात्रों का भव्य स्वागत किया गया, और क्लस्टर हेड मनोरमा चढ्ढा ने बच्चों और शिक्षकों अरुण शर्मा व पूर्ण चन्द चौधरी को उनके मार्गदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।