ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक समिति के संस्थापक डॉक्टर संत लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अर्की कॉलेज में दो अतिरिक्त विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने के फैसले पर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही, यह अनुरोध किया गया कि प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा केंद्र से एमए कर रहे विद्यार्थियों के लिए अर्की में परीक्षा केंद्र की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गई कि अर्की में परिवहन निगम के सब डिपो को जल्द क्रियाशील किया जाए और स्थानीय आईटीआई में कुछ और ट्रेड्स शुरू किए जाएं।
समिति के सचिव राजेश कपाटिया ने बताया कि इस साल का प्रतिभा सम्मान समारोह दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, 27 तारीख को ग्राम पंचायत ग्याणा के गांव कश्यालु में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों की जांच करेंगे और मुफ्त रक्त जांच, दवाएं, तथा चश्में वितरित किए जाएंगे। यह समिति का 18वां शिविर होगा, जो हर साल अपने संसाधनों से दूरदराज के इलाकों में ऐसे चिकित्सा शिविर आयोजित करती है।
बैठक में प्रेमसिंह चौहान, सीडी बंसल, देवेंद्र पाल, नागेश भारद्वाज, रोहित शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।




