ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमण्डल के अंतर्गत गोपाल गौ संरक्षण समिति जघाना (डुमैहर) की महत्वपूर्ण बैठक दलीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पिछले वर्ष के लेखाजोखे को सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
नवगठित कार्यकारिणी में कृष्णदेव गौतम को प्रधान, नाथ कुमार पाल को उप-प्रधान, लाल चंद पाल को महामंत्री, रामचन्द पाल को मुख्य सलाहकार, जगदीश भार्गव को कोषाध्यक्ष, मुन्नीलाल पाल को सहसचिव, योगेश चौहान को प्रेस सचिव और सुरेंद्र वर्मा को तकनीकी सलाहकार के रूप में चुना गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत भूमती के प्रधान योगेश गौतम, जयसिंह पाल, मुन्नीलाल पाल, और लालचंद पाल को भी कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
बैठक के दौरान नवनियुक्त प्रधान कृष्णदेव गौतम ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए गौशाला के विकास और संरक्षण के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि गौशाला की समृद्धि और गौमाता की सेवा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
मुख्य सलाहकार रामचन्द पाल ने सभी दानदाताओं और सहयोगियों का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि गौशाला के कार्यों में सभी का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने अपील की कि जो भी दानदाता इस पुण्य कार्य में आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं, वे डुमैहर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गोपाल गौ संरक्षण समिति के खाता संख्या 37096812815 (आईएफएससी कोड: SBIN0050431) में अपनी राशि जमा करवा सकते हैं।
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने गौशाला के बेहतर संचालन और गौमाता के संरक्षण के लिए नए विचारों और योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही, समिति ने एकजुट होकर गौसेवा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया। इस अवसर पर गौशाला के विकास के लिए ठोस कदम उठाने और समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस पुण्य कार्य से जोड़ने की रणनीति बनाई गई।