ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में रेड रिबन क्लब और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक चिकित्सा संबंधी विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। रेड क्रॉस सोसायटी व रेड रिबन क्लब की प्रभारी भुवि शर्मा ने बताया अंबुजा फाउंडेशन आईटीआई के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा व जीडीए ट्रेनर स्वाति गौतम ने फर्स्ट एड की आधारभूत जानकारी विद्यार्थियों को दी।
व्याख्यान में बेहोश होना,नकसीर निकलना व दिल का दौरा पड़ने के दौरान दिया जाने वाले प्रथम उपचार की विधियां डेमो देकर सिखाई गई। इसी के साथ इंजेक्शन सीरिंज के सुरक्षित प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों को हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के बेहतर गुण सीखने का मौका मिलता है।