ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत रोहांज-जलाणा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान सुनीता गर्ग ने की। इस बैठक में पंचायत के सभी वार्डों से प्राप्त शिकायतों पर गहन विचार-विमर्श किया गया, जिसके बाद ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक निर्णायक फैसला लिया गया।
बैठक के दौरान प्रस्तुत प्रस्ताव में यह उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत के क्षेत्र में किसी भी परिवार में बच्चे के जन्म, विवाह, या मुण्डन जैसे शुभ अवसरों पर ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा अत्यधिक धनराशि की मांग की जा रही थी। अक्सर, ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य मुंहमांगी रकम की मांग करते थे और धार्मिक दबाव डालकर इसे वसूलते थे। इस आर्थिक बोझ से परेशान ग्रामीणों ने पंचायत से हस्तक्षेप की मांग की थी।
इन परिस्थितियों को देखते हुए पंचायत ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि भविष्य में ट्रांसजेंडर समुदाय को किसी भी परिवार से अधिकतम 1100 रुपये ही दिए जाएंगे। इस सीमा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ न पड़े और ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ पारंपरिक और धार्मिक प्रथाओं का पालन भी उचित सीमा के भीतर हो।
इस महत्वपूर्ण निर्णय को अमल में लाने के लिए, प्रस्ताव की प्रतिलिपि उपमंडलाधिकारी अर्की और स्टेशन हाउस ऑफिसर अर्की को भेजी गई है, ताकि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। पंचायत ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जाएगा।