
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में पीएम उषा के तहत मिली ग्रांट से हाईटेक उपकरणों को स्थापित किया गया। इन उपकरणों में मुख्य रूप से डिजिटल पोडियम,इंटरैक्टिव डिजिटल पैनल,सीसीटीवी कैमरा,प्रोजेक्टर,लैप टॉप,डिजिटल नोटिस बोर्ड शामिल है।

पीएम उषा के तहत जारी पहली राशि के अंतर्गत इन सभी उपकरणों की स्थापना की गई। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने बताया कि इस तरह के हाईटेक उपकरणों की उपलब्धता से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से शिक्षित करने में सहायता मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को इस तरह की हाईटेक डिजिटल सुविधा मुहैया करवाने से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है।




