आशीष गुप्ता//ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट की निकटवर्ती पंचायत बरायली के गांव धमोग (बंजर) निवासी विजय चंदेल की मेधावी पुत्री रितिका चंदेल ने पहले प्रयास में नीट ओर जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बेटी की इस सफलता पर घर व क्षेत्र में जश्न का माहौल है। रितिका चंदेल का नीट हमीरपुर में कंप्यूटर साइंस ओर एमबीबीएस में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए चयन हुआ है।
रितिका चंदेल के पिता विजय चंदेल व माता अंजना चंदेल ने बताया कि रितिका नीट हमीरपुर को छोड़कर एमबीबीएस में अपना करियर बनाने जा रही है,इससे दाड़लाघाट इलाके को रितिका चंदेल के रूप में एक ओर डॉक्टर मिलेगा। रितिका चंदेल के माता-पिता दोनों ही शिक्षक है। रितिका अपनी इस सफलता के पीछे मां अंजना चंदेल व पिता विजय चंदेल,पूरे परिवार व गुरुजनों को दिया है। रितिका ने जमा दो की परीक्षा के साथ साथ जेईई व नीट की तैयारी भी कर रही थी। उसने पहली ही बार में नीट व जेईई की परीक्षा पास कर बरायली व दाड़लाघाट का नाम गौरवान्वित किया है। उसकी इस सफलता पर सभी ने बधाई दी है। रितिका चंदेल ने कहा कि मेहनत व लगन से तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। रितिका ने प्रथम प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की है। इस मेधावी ने किसी कोचिंग में न जाकर जमा दो की परीक्षा के साथ साथ यह परीक्षा पास की।