ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च विद्यालय कराड़ाघाट में शिक्षा सप्ताह का समापन हो गया। शिक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न दिनों में बच्चों को कई प्रकार की गतिविधियां करवाई गई। इस दौरान पाठशाला के बच्चों ने संस्कृत गीतिका,संस्कृत भाषा में वस्तुओं की प्रदर्शनी,मंत्रोउचरण,संस्कृत में श्लोकोउचारण किया। शास्त्री राजेश कुमार शर्मा ने भी संस्कृत से संबंधित कई क्रियाकलाप व गतिविधियां करवाई। शिक्षा सप्ताह का समापन कई प्रकार की गतिविधियों को बच्चों से करवा कर समाप्त हुआ।
इस दौरान मुख्याध्यापक हरीश गुप्ता ने अपने विचार रखें। इस मौके पर अध्यापक हिमेश कुमार,मुनेक कुमार,दिनेश शर्मा,देवेंद्र शर्मा,शीशराम,रक्षा कुमारी,राजेश कुमार शर्मा,कौशल्या देवी,लक्ष्मी देवी,अनीता देवी,निर्मला देवी उपस्थित रहे।