ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय महाविद्यालय अर्की में आज दिनांक 23 अगस्त, 2024 को प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की एनसीसी में भर्ती की गई। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 12 छात्र और 6 छात्राओं को एनसीसी कैडेट के रूप में भर्ती किया गया। चयन प्रक्रिया में ग्राउंड परीक्षा और लिखित परीक्षा को आधार बनाया गया।
एनसीसी कैडेट्स का चयन करने के लिए एनसीसी यूनिट सोलन से सूबेदार राजेश और सूबेदार मोहम्मद तस्वीर विशेष रूप से उपस्थित हुए थे। यह भर्ती एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सोहन नेगी की देखरेख में संपन्न हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती सुनीता शर्मा ने एनसीसी यूनिट सोलन से पधारे अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों में अनुशासन और राष्ट्र प्रेम की भावना को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एनसीसी से प्रशिक्षित विद्यार्थी जीवन के किसी भी क्षेत्र में आने वाली बाधाओं का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होते हैं।