ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला सोलन के अर्की उपमंडल के अंतर्गत आने वाली राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग में आज मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा ने की। योजना के तहत, कक्षा छठी से आठवीं के सभी छात्रों को फल वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा ने बच्चों को पौष्टिक आहार और फलों के सेवन के लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के विकास के लिए पौष्टिक आहार का महत्व अत्यधिक है।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक, जिनमें यशपाल, भूपेन्द्र कुमार, पवन कुमार और सरोज कुमारी शामिल थे, ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों को प्रेरित किया। इस पहल से बच्चों में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया है, जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होगा।