ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ताराचंद नेगी के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में 22 अगस्त से 22 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।
इसमे परामर्श विशेषज्ञ विजय कुमार शांडिल ने युवाओं को एचआईवी/एड्स और टीबी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से नशे से भी दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने एचआईवी के बारे में युवाओं को जागरूक करते हुए बताया कि कोई भी युवा संक्रमित सुई की चपेट में आने से भी संक्रमित हो सकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जोखिमपूर्ण व्यवहार से बचने की शपथ दिलवाई और नशे से बचने व यौन रोगों से बचने का प्रण करवाया,जिससे प्रदेश में 2030 तक एचआईवी एड्स का उन्मूलन किया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।