
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा ने ध्वजारोहण करके की। मंच संचालक कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष बट्टू ने आजादी से पूर्व और आजादी के बाद भारत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति के भाव को गोद लिए धुंदन गांव में जगाया। स्वयंसेवी ज्योति एनसीसी कैडेट योग्यता,हर्षिता और साहिल ने अपने वक्तव्य रखें। वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा ने बताया ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सभी नैतिकता से कर्तव्य का पालन करें तो सच्ची देशभक्ति के प्रति यही होगी। इस अवसर पर मुकेश,सुमन,सुदेश,जागृति कपिल,कुलवंत,धर्म दत आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
