दैनिक हिमाचल न्यूज
हीरानगर, शिमला (हि.प्र.) के परामर्शदाता ज्योतिष-कर्मकाण्ड एवं भृगुमहाशास्त्रज्ञ, डॉ. देश राज शर्मा ने रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त्त को लेकर महत्त्वपूर्ण जानकारी सांझा की है। उन्होंने बताया कि इस बार रक्षाबंधन का पर्व विक्रम संवत् 2081 के अनुसार, 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ भाद्रपद प्रविष्टे 3, रविवार (18 अगस्त 2024) को मध्य रात्रि 3 बजकर
05 मिनट पर होगा और तिथि का समापन भाद्रपद प्रविष्टे 4, सोमवार (19 अगस्त 2024) को रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर होगा।पूर्णिमा तिथि के शुभारंभ से ही दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक भद्राकाल रहेगा; अतः भद्राकाल के बाद ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाना शुभ एवं श्रेयस्कर रहेगा।
उन्होंने शास्त्र वचनों का हवाला देते हुए बताया कि भद्राकाल में रक्षाबंधन का आयोजन अशुभ होता है और इससे बचना चाहिए। उन्होंने निर्णय सिन्धु और धर्म सिन्धु ग्रंथों का उल्लेख करते हुए कहा है कि : 👉
भद्रायां द्वे न कर्तव्ये श्रावणी फाल्गुनी तथा।
श्रावणी नृपतिं हन्तिं ग्रामं दहति फाल्गुनी।।
अतः, इस वर्ष रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त्त दोपहर 1:30 बजे के बाद से शुरू होगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि बहनों को इस समय के बाद ही अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधना चाहिए और उनके स्वस्थ , सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निम्न मंत्र का उच्चारण करना चाहिए:-
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।
डॉ. देश राज शर्मा ने इस जानकारी के माध्यम से रक्षाबंधन के पर्व को सही समय पर मनाने की सलाह दी, ताकि यह पर्व सभी के लिए शुभ और मंगलमय हो।




