ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर क्योंथल, शिमला में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिवार की मुखिया व केंद्र मुख्य अध्यापक द्वारा ध्वजारोहण से की गई, जिसके बाद राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रीय गान गाया गया।
विद्यालय के मेधावी छात्रों ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गान और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की मुखिया नीना ठाकुर ने माँ भारती के चरणों में नमन करते हुए कहा कि यह आजादी हमें शहीदों के बलिदान की वजह से मिली है, और आज का दिन उनके बलिदान को याद करने का है।
नीना ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, और धार्मिक उन्माद जैसी सामाजिक कुरीतियां आज के समय की बड़ी चुनौतियां हैं, जिन्हें हमें मिलकर पार करना है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं का नशे से दूर रहना ही सच्ची आजादी का जश्न है।
इस अवसर पर स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के केंद्र मुख्य अध्यापक नरेश कुमार और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर स्वतंत्रता दिवस की खुशियों को मनाया।