ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कृष्णा स्वयं सहायता संगठन कुंहर द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन के सदस्यों ने बताया कि इस खास मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 100 फलदार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। फलदार पौधों में आंवला और औषधीय पौधों में भेड़ा, कचनार, और दाड़ू जैसे महत्वपूर्ण पौधे शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ-साथ स्थानीय बच्चों और ग्रामीणों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उनके सहयोग से संगठन का यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को बढ़ावा देना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को इसका लाभ मिल सके।
कार्यक्रम के अंत में संगठन के सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।