ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बलेरा में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान पवन कुमार मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। सबसे पहले मुख्यातिथि और प्रधानाचार्य मनिल कुमार ने झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गीत, नृत्य, और प्रेरणादायक भाषण शामिल थे। उनकी कलात्मकता और मेहनत ने सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि पवन कुमार ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को राष्ट्रप्रेम और अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षित और संस्कारवान बनाने में शिक्षकों की भूमिका की सराहना की ।
प्रधानाचार्य मनिल कुमार ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय के शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों और गांववासियों ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।