ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,धुंदन खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में चल रही अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें वॉलीबॉल इवेंट में राजकीय उच्च विद्यालय कराडघाट के छात्रों ने द्वितीय स्थान तथा घणागुघाट के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कराड़ाघाट विद्यालय के सभी अध्यापकों हिमेश कुमार,मुनेक कुमार,देवेंद्र शर्मा,दिनेश शर्मा,रक्षा कुमारी,शीश राम और राजेश कुमार शर्मा ओर पाठशाला के मुख्याध्यापक हरीश गुप्ता ने बच्चों को बधाई दी। भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने हेतु मुख्याध्यापक ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।