ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंडलू में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत कौशल दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत कौशल विकास को प्रोत्साहित करना था। एनईपी 2020 भारत की शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने और इसे 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस नीति के तहत कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा को विशेष महत्व दिया गया है, ताकि छात्रों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक और औद्योगिक कौशल भी प्राप्त हो सके।

कौशल दिवस के दौरान, स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यशालाएं, सेमिनार, और कौशल आधारित प्रतियोगिताएं शामिल थीं। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों में व्यावसायिक कौशल विकसित करना और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना था। एनईपी 2020 के अनुसार, कौशल विकास को मुख्यधारा की शिक्षा का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि छात्र अपने रुचि के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सकें और उनके नौकरी के अवसर बढ़ सकें।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, वोकेशनल कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, व्यवसायिक ट्रेनर रविंद्र कुमार, प्रवीण सहलेरिया, जसवीर ठाकुर, दर्शन कुमार और अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों को कौशल विकास के महत्व के बारे में जानकारी दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




