कुनिहार में पेंशनरों की समस्याओं पर महासंघ की बैठक

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – आज भारतीय राज्य पेंशन महासंघ की कुनिहार इकाई की बैठक अध्यक्ष आर. पी. जोशी की अध्यक्षता में कुनिहार के होटल एवर ग्रीन में आयोजित की गई।

बैठक में मांग की गई कि वर्तमान सरकार 1 जनवरी 2016 के बाद पेंशनरों के संशोधित वेतनमान का बिना किसी देरी के फिक्सेशन करे। ग्रेच्युटी, लीव-इनकैशमेंट और कम्यूटेशन का भुगतान शीघ्र अति शीघ्र करने के आदेश पारित किए जाएं। सरकार से पेंशनरों का बकाया महंगाई भत्ता भी जारी करने की कृपा करने की अपील की गई।

बैठक में पेंशनरों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार अभी तक पूर्ण रूप से विफल रही है क्योंकि अभी तक मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो सका है। कई पेंशनर स्वर्ग सिधार गए हैं और कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, जो आशा लगाए बैठे हैं कि मेडिकल बिलों का भुगतान होगा। सरकार इसके लिए तुरंत बजट जारी करे ताकि बीमार पेंशनरों का इलाज समय पर हो सके। कैशलेस सुविधा को तुरंत लागू करने की भी अपील की गई।

सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम के पेंशनरों को अभी तक पेंशन जारी नहीं की गई है, जो बहुत ही दुखद है। सरकार से बिना विलंब पेंशन जारी करने के आदेश पारित करने की अपील की गई।

बैठक में भारतीय राज्य पेंशन महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने समस्त कर्मचारियों को सरकार की नीतियों और कर्मचारियों के हक के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। आज राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार रमेश चंद्र शर्मा ने भारतीय राज्य पेंशन महासंघ की सदस्यता विधिवत ग्रहण की।

बैठक में उप-प्रधान गोपाल शर्मा, उप-प्रधान भवानी शंकर, महासचिव श्यामा नंद शाडिल, वित्तीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार कौशल, मुख्य सलाहकार राम स्वरूप तनवर, सलाहकार सुनील शर्मा, रमेश चंद शर्मा, कंचन माला, कमलेश तनवर, भगवान सिंह वर्मा, सुशील शर्मा, भवानी सिंह, सोहन लाल शर्मा, ओम प्रकाश, डॉ. एस. पी. शर्मा, जे. पी. शाह, हरनाम सिंह, अशोक कुमार, हरदेव सिंह, जिया लाल, भूपेंद्र कुमार, सतपाल, कंवर सिंह, मनमोहन शर्मा, जोगिंदर कुमार, नरेंद्र कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page