ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : – उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट के अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेंदर कौशिक को सीआईईटी, एनसीईआरटी द्वारा ऑनलाइन कोर्स विकास के लिए आमंत्रित किया गया। यह कोर्स दिक्षा पोर्टल पर विकसित किया जाएगा, जिसके माध्यम से सभी स्तर के शिक्षक लाभान्वित होंगे।

पुष्पेंदर कौशिक ने बताया कि यह कार्यशाला 01 जुलाई से 05 जुलाई तक एनसीईआरटी दिल्ली में आयोजित की गई थी और एनसीईआरटी के साथ कोर्स विकास के लिए कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। हिमाचल प्रदेश से कुल तीन शिक्षकों का चयन किया गया था जिसमें पुष्पेंदर कौशिक के अतिरिक्त डाईट नाहन की शिक्षिका डॉ. नम्रता जोशी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन के रसायन विज्ञान के व्याख्याता अजय कुमार नंदा शामिल थे।



